पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा के बीच श्रद्धा और उल्लास से मनाया जा रहा है महाशिवरात्रि पर्व

Uttarakhand News

पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव महोदया ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि शिवरात्रि पर्व के दौरान अपने-अपने थानाक्षेत्रों में सभी मंदिरों में समुचित पुलिस सुरक्षा प्रबंध करें और कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखें।
शिवरात्रि पर्व के अवसर पर जनपद चमोली में अवस्थित सभी शिवालयों/शिव मंदिरों में आयोजित जलाभिषेक को पुलिस बल द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा रहा है ।
उल्लेखनीय है कि शिवरात्रि पर्व के अवसर पर जिले के कई शिवालयों/शिव मंदिरों में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात किया गया है।