चमोली / जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आज हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित अवस्थापना विकास कार्यो और यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा मार्ग पर मोड सुधार, सतह मरम्मत, रेलिंग और रेस्क्यू हेलीपैड के अवशेष कार्यों को शीघ्र पूरा करें। यात्रा मार्ग पर साइनेज, किलोमीटर, हेक्टोमीटर, स्टोन सेट पेवमेंट कार्य के साथ गोविन्द घाट से गुरुद्वारा बाईपास निर्माण कार्यो में तेजी लाए। जल संस्थान को यात्रा मार्ग पर स्थापित वाटर एटीएम और पेयजल लाइन की देखरेख के लिए ठोस व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। ईडीसी को स्ट्रीट लाइट का रखरखाव करने और यात्रा मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता हेतु पर्यटन के माध्यम से शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए।
