आगामी चारधाम यात्रा एवं जाम के निदान हेतु ऋषिकेश में सीपीयू की 03 हॉक मोबाईल टीम की तैनाती की गई है ।
(हॉक मोबाईल यातायात पुलिस की मोटरसाईकिल मोबाईल टीम होती है जिसमें एक उपनिरीक्षक व एक आरक्षी यातायात के आधुनिक उपकरणों के साथ नियुक्त रहते है)
चारधाम यात्रा में ऋषिकेश क्षेत्र को मिलाकर एक सर्किल बनाया गया है जिसमें यातायात सम्बन्धित विषयों एवं जाम के निदान हेतु अस्मिता मंमगाई पुलिस उपाधीक्षक टिहरी गढ़वाल नोडल अधिकारी बनाया गया है ।
ऋषिकेश की यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु जनपद हरिद्वार से 01 यातायात निरीक्षक ,01 उपनिरीक्षक 01 हे0का0 व 02 कानि0 को 02 हॉक बुलेट मोटरसाईकिल के साथ ऋषिकेश की यातायात व्यवस्था हेतु नियुक्त किया गया है जो अस्मिता मंमगाई नोडल अधिकारी (ऋषिकेश-मुनिकरेती-लक्ष्मणझूला) के अधीन रहकर यातायात व्यवस्था को संचालित करेंगे।
इसके साथ ही ऋषिकेश क्षेत्र में नियुक्त की जा रही सीपीयू हॉक का रुट निम्नप्रकार निर्धारित की गई हैः-
◆हॉक 01 नेपाली तिराहा- श्यामपुर फाटक-नटराज तिराहा- बस अड्डा- रेलवे स्टेशन
◆हॉक 02 चन्द्रभागा- ढालवाला –भद्रकाली-तपोवन- गरुड़चट्टी
◆हॉक 03 तपोवन तिराहा – त्रिवेणीघाट – बैराज- एम्स- श्यामपुर फाटक
