मुख्यमंत्री धामी ने विजिलेंस विभाग द्वारा निर्मित एप भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड- 1064 का शुभारम्भ किया

Uttarakhand News

देहरादून l आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में विजिलेंस विभाग द्वारा निर्मित एप भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड- 1064 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एप का क्रियान्वयन मजबूती से किया जाए और इस एप पर जो भी शिकायतें आती हैं, उनका निस्तारण जल्द किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि जो शिकायत विजिलेंस से संबंधित नहीं हैं, तो उसे सीएम हेल्पलाईन और संबंधित विभाग को भेजा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन समस्याओं के जल्द निपटारे के लिए सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि के सिद्धान्त पर कार्य किये जाए। जन समस्याओं का समाधान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिये कि भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड एप- 1064 का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया किया जाए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सतर्कता विभाग के दो इन्सपेक्टर को विवेचना करने के लिए टैबलेट भी दिये। इस मौके पर निदेशक सतर्कता अमित सिन्हा ने जानकारी दी कि 1064 नम्बर पर एप और फोन से कोई भी व्यक्ति शिकायत कर सकता है। यह नम्बर भारत सरकार से प्राप्त है। एप के माध्यम से प्रत्येक शिकायत रजिस्टर होगी, जिसका पूरा डाटा सुरक्षित रखा जायेगा। यह एप हिन्दी और अंग्रेजी दोंनों भाषाओं में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *