पौड़ी गढ़वाल l खेल विभाग की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पौड़ी के कंडोलिया में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ को स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी और जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में पुरूष और महिला वर्ग के करीब 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि इस तरह के खेलों का समय-समय पर होना बेहद जरूरी है।
