मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश में भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा बनाए जा रहे “माधव सेवा विश्राम सदन“ का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने माधव सेवा विश्राम सदन हेतु राज्य सरकार की ओर से ₹50 लाख की धनराशि दिए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि भाऊराव देवरस जी ने अपने जीवन का एक-एक क्षण राष्ट्र के लिए जिया एवं धरती मां को समर्पित किया। उन्होने कहा आदरणीय भाऊराव जी ने वस्तुतः बीज बनकर स्वयं को त्यागकर समाजरूपी पेड़ को पुष्पित और पल्लवित करने का कार्य किया।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि ऋषिकेश CharDhamYatra का प्रथम पड़ाव भी है, लिहाजा आज ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य तेजी से चल रहा है एवं चारों धामों का सड़क मार्ग भी सुगम हुआ है। ऋषिकेश में #AIIMS के कारण यह स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र भी है। इस दौरान स्वामी रामदेव, पूज्य यतिन्द्रानंद गिरि, पूज्य संत श्री विजय कौशल, श्री सुरेश भैया जी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, वित्त मंत्री श्री प्रेम चंद अग्रवाल मौजूद रहे।
