अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरुकता दिवस के अवसर पर जनपद चमोली पुलिस ने स्कूली छात्रों/स्थानीय जनमानस को जागरुक किया

Uttarakhand News

आज सम्पूर्ण विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरुकता दिवस मनाया जा रहा है।
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स दिवस की थीम ‘स्वास्थ्य और मानवीय संकटों में मादक द्रव्य चुनौतियों का समाधान’ है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे महोदया द्वारा नशे से जागरूकता पखवाड़ा मानते हुए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जनपद चमोली पुलिस द्वारा निम्नानुसार कार्यवाही की गई।
◆ एडीटीएफ प्रभारी मनोज नेगी द्वारा नर्सिंग कॉलेज पटियालाधार में छात्र छात्राओं को ड्रग्स के दुष्प्रभाव और साइबर क्राइम के विषय में जागरूक किया गया व सभी को ड्रग्स व साइबर जागरूकता के पम्पलेट भी वितरित किये गए। इस दौरान 65 छात्र/छात्राएं मौजूद थी।
◆ कोतवाली कर्णप्रयाग द्वारा उमा सरस्वती विद्या मंदिर कर्णप्रयाग में नशा मुक्त समाज की लेकर नशा मुक्त रैली निकाली। लोगों को रैली के माध्यम से जानकारी दी कि नशा एक बुराई है। नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे तभी यह मुहिम सार्थक होगी।
◆ थाना गैरसैण द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जिन्गोड में ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के संबंध में अवगत करा कर नशा मुक्त समाज बनाने हेतु जागरुक किया गया।
◆ थाना पोखरी पुलिस द्वारा पोखरी बाजार में स्थानीय युवाओं/लोगों को ड्रग्स के नशे के प्रति जागरूक किया गया तथा ड्रग्स/नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया पोखरी बाजार विनायक धार से बस अड्डे तक पोस्टर बैनर के साथ जागरूकता के संबंध में रैली का आयोजन किया गया।
◆ थाना गोविंदघाट द्वारा गोविंदघाट में स्थानीय व्यापारियों दुकानदारों व लोगों को ड्रग्स के नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदया ने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों में इसके अवैध उत्पादन और उसके सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना,नशा छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना तथा इसकी अवैध तस्करी और इसके जुड़े खतरों के बारे में लोगों को अवगत कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *