चमोली / जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को बद्रीनाथ पहुॅचकर मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि पर्याप्त संख्या में मशीनें व मैनपावर लगाते हुए निर्माण कार्यो में तेजी लाई जाए। रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करें। मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण कार्यो को भी शीघ्र शुरू किया जाए। कही पर समस्या है, तो उसको तत्काल संज्ञान में लाए। जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन और पीआईयू को बद्रीनाथ में अवस्थापना सुविधा स्थापित करने हेतु शीघ्र प्लान तैयार करने के निर्देश भी दिए। ताकि अगले सीजन में यात्रियों का आवागमन सुचारू रहे और किसी भी यात्री को असुविधा का सामना ना करना पडे।
