11 दिसम्बर को श्री महिपाल सिंह भंडारी ने थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर अपनी रामलीला मैदान में पार्क वाहन से एक लेडीज हैंड बैग जिसमें सोने की नथ, मांग टीका, हार, झालर तथा कुछ पैसे थे के अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली उत्तरकाशी पर पुलिस द्वारा तत्काल धारा 379 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले के अनावरण हेतु एस0पी0 उत्तरकाशी के निर्देशन में एसओजी उत्तरकाशी एवं कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर टीम को सुरागरसी-पतारसी/चैकिंग हेतु भेजा गया। उक्त टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी करते हुये आज चैकिंग के दौरान रूणबासा (डुण्डा) के पास से 03 अभियुक्त एवं एक विधि विवाधित किशोर को चोरी के शत-प्रतिशत माल के साथ अभिरक्षा में लिया गया,
उक्त 03 अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है तथा विधि विवाधित किशोर की नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। आग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
