पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय के आदेशानुसार आम जनमानस को जागरुक किये जाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के क्रम में आज दिनाँक 01/01/2023 को महिला हेल्पलाइन प्रभारी उ0नि0 मीता गुसांई, कां0 चन्दन नागरकोटी व तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती मीना तिवारी द्वारा श्री रामचन्द्र भट्ट सरस्वती विद्या मन्दिर गोपेश्वर में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रशिक्षण शिविर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर छात्र-छात्राओं के साथ जागरुकता गोष्ठी की गई।
इसी के साथ ही जनपद पुलिस द्वार द्वारा वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राइम/ऑनलाइन धोखाधड़ी के संबंध में छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया तथा किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी/ठगी होने पर शीघ्र ही साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 पर शिकायत दर्ज कराने के संबंध में जानकारी दी गई। साइबर सेल के आरक्षी चन्दन सिंह ने उत्तराखंड पुलिस एप/गौराशक्ति तथा साइबर अपराधों से बचाव के सम्बंध में जानकारी देते हुए उपस्थित छात्राओं से उत्तराखंड पुलिस एप डाउनलोड करवाकर गौराशक्ति में रजिस्ट्रेशन करवाया गया। गोष्ठी में महिला हेल्पलाइन प्रभारी मीता गुसांई द्वारा महिलाओं के कानूनी अधिकारों की कानूनी जानकारी दी गई तथा बताया गया कि किसी भी प्रकार का उत्पीड़न होने पर चुप ना रहें अपनी शिकायत/समस्या शीघ्र नजदीकी थाने या हेल्पलाइन नम्बर-112 पर दर्ज करायें, जनपद पुलिस द्वारा शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
उक्त कार्यक्रम के आयोजक श्री भगवती प्रसाद पुरोहित तथा पर्यावरण प्रेमी सुधीर तिवारी एवं तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती मीना तिवारी थे।
