कौसानी एवं थाना कपकोट पुलिस टीम ने कोविड-19 संक्रमण एवं साइबर क्राइम आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया

Uttarakhand News

वर्तमान में कोरोना संक्रमण के नए वैरियंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वारा संक्रमण के रोकथाम/बचाव हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रान्तर्गत जागरूकता अभियान चलाये जाने एवं आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांकः 14.01.2022 को थानाध्यक्ष कपकोट के निर्देशन में कपकोट पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तिमलाबगड़, चीराबगड़ व रीठाबगड़ में जाकर गांव के सीनियर सिटीजन व ग्रामीणों से मुलाकात की गई तथा सभी को कोविड संक्रमण से बचाव व रोकथाम के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव हेतु फेस मास्क का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी का पालन करने व हाथों को बार-बार धोने/सैनिटाइजर का प्रयोग करने आदि के संबंध में जानकारी दिए जाने के साथ-साथ लोगों को फेस मास्क भी वितरित किये गये। साथ ही लोगों को साइबर क्राइम, ऑनलाइन धोखाधड़ी, महिलाओं के कानूनी अधिकार, नशे के दुष्परिणामों, यातायात नियमों व उत्तराखंड पुलिस द्वारा संचालित विभिन्न एप जैसे गौरा शक्ति एप, ट्रैफिक आई एप आदि के संबंध में जानकारी दी गई।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष कौसानी द्वारा थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों के साथ गोष्ठी की गई, गोष्ठी में महोदय द्वारा उपस्थित सीएलजी सदस्यों के साथ आगामी विधानसभा सामान्य निवार्चन के सम्बन्ध में वार्ता की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तत्पश्चात वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राइम/ऑनलाइन धोखाधड़ी व उससे बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी देते हुए साईबर हैल्पलाइन न0. 155260 के बारे में बताया गया तथा महिलाओं के कानूनी अधिकारों, यातायात नियमों, नशे के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। साथ ही महिलाओं की सहायता हेतु संचालित गौरा शक्ति एप व अन्य उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप देवभूमि एप व कोविड संक्रमण से बचाव/रोकथाम के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। इस दौरान आम जनमानस को फेस मास्क भी वितरित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *