प्रशासन की टीम जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने में रातदिन जुटी है

Uttarakhand News

जिला प्रशासन ने जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित भवन, होटल एवं अन्य संरचनाओं का मूल्यांकन एवं तकनीकी जांच के लिए विस्तृत सर्वे करने हेतु अधिकारियों व कार्मिकों की 9 टीमें गठित की है। जो प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर सर्वे कर रही है।

जोशीमठ में प्रभावित परिवारों के भवन, होटल एवं अन्य संरचनाओं के तत्काल आंकलन किए जाने हेतु जिला प्रशासन ने बद्रीनाथ मास्टर प्लान में कार्यरत पीआईयू डिविजन लोनिवि के समस्त तकनीकी कार्मिकों को भी अग्रिम आदेशो तक अधिग्रहित किया है।

प्रशासन की टीम जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने में रातदिन जुटी है। खतरे की जद में आए आवासीय भवनों से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। शुक्रवार को 6 परिवारों को शिफ्ट किया गया। अबतक 44 परिवारों को शिफ्ट किया गया है। राहत शिविरों में भोजन, पानी, बिजली, शौचालय के साथ ही जरूरी सुविधाएं मुहैया की जा रही है। प्रभावित परिवारों के लिए फूड पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे है।

नगर पालिका जोशीमठ में गढवाल आयुक्त सुशील कुमार एवं जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सडक, विधुत, पेयजल, सिंचाई, स्वास्थ्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, नगर पालिका आदि जरूरी व्यवस्थाओं से जुडे अधिकारियों की बैठक लेते हुए रिलीफ सेंटरों में व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *