आगामी 18 फरवरी 2023 को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिवालयों में शिवभक्तों की काफी संख्या रहेगी। जनपद रुद्रप्रयाग के कोटेश्वर महादेव में भी इस अवसर पर दूर दूर से शिवभक्त आते हैं। इस अवसर पर पुलिस के स्तर से सुरक्षा व यातायात के आवश्यक प्रबन्धन किये जायेंगे। इसी के दृष्टिगत पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा कोटेश्वर पहुंचकर किये जाने वाले पुलिस प्रबन्धन का जायजा लिया गया। महाशिवरात्रि पर्व की तिथि को कोटेश्वर जाने हेतु यातायात का वन वे प्लान रहेगा, कोटेश्वर जाने वाले वाहन कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाले मार्ग का प्रयोग करते हुए विकास भवन वाले मार्ग से होकर जायेंगे तथा कोटेश्वर (बेला-खुरड़) के पूर्व निर्धारित मार्ग से वाहनों को बाहर भेजा जायेगा। इस प्रकार की व्यवस्था बनाये जाने से अनावश्यक लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा व मन्दिर दर्शन हेतु सहयोग हेतु आवश्यक पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। आपात स्थिति हेतु जल पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन सहित सहयोगी पुलिस बल भी नियुक्त रहेगा।
इस अवसर पर निरीक्षक यातायात श्याम लाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रुद्रप्रयाग केशवानन्द पुरोहित, फायर सर्विस चालक गणनाथ सिंह बिष उपस्थित रहे।
