प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत और ब्रिटेन के बीच सामरिक साझेदारी की समीक्षा की और दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौता वार्ता में हुई प्रगति का जायजा लिया। दोनों नेता व्यापार एवं निवेश, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, उच्च शिक्षा और दोनों देशों के आम लोगों के बीच परस्पर संबंधों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और बेहतर बनाने पर सहमत हुए। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल जापान के हिरोशिमा में तीसरे क्वॉड शिखर सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानिस, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ हिस्सा लिया। क्वॉड नेताओं ने स्पष्ट रूप से सीमा पार आतंकवाद सहित किसी भी रूप में हिंसक उग्रवाद और उससे संबंधित गतिविधियों और आतंकवाद की निंदा की। रित बयान – हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के स्थायी भागीदार भी जारी किया, जो कि इनके सैद्धान्तिक दृष्टिकोण को दर्शाता है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिरोशिमा के विक्टिम्स मेमोरियल सेनोटाफ पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री का जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठकों का भी कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण के लिए पापुआ न्यू गिनी और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएंगे।
