मुख्यमंत्री ने चंपावत जनपद भ्रमण के दौरान गोरलचौड़ में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के विकास के लिए कुल 14 घोषणाएं की

Uttarakhand News

चंपावत / अपने चंपावत जनपद भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गोरलचौड़ में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के विकास के लिए कुल 14 घोषणाएं की –
सड़क सुरक्षा मद के अन्तर्गत निर्माण खण्ड लो०नि०वि० लोहाघाट के महत्वपूर्ण मोटर मार्गों (राज्य मार्ग संख्या-10, राज्य मार्ग संख्या-57, मुख्य जिला मार्ग एवं अन्य जिला मार्ग) में सड़क सुरक्षा के कार्य किए जाने की घोषणा।
जनपद चम्पावत के विकास खण्ड पाटी के छिनकाछीना-रौलमेल मोटर मार्ग लम्बाई 8 किमी० के पुर्ननिर्माण एवं सुधारीकरण का कार्य किया जायेगा ।
उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा गठित रीठा साहिब क्षेत्र का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय, लटौली, चम्पावत में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन हेतु मल्टी परपस हॉल (बहुउदेशीय सभागार) का निर्माण।
जवाहर नवोदय विद्यालय, लटौली, चम्पावत में छात्र / छात्राओं के व्यायाम हेतु जिम कक्ष का निर्माण।
जवाहर नवोदय विद्यालय लटौली, चम्पावत में छात्र/छात्राओं हेतु क्रीड़ा मैदान का विस्तारीकरण किए जाने की घोषणा।
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोडा परिसर
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चम्पावत को मॉडल कालेज के रुप में विकसित किया जायेगा।
लोहाघाट की कोलीढेक झील में रिंग रोड पुल सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जायगा।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गॉव ग्राम सभा आमखर्क में सूखीढांग मुख्य मार्ग से गाँव तक मार्ग निर्माण 1.5 कि0मी0 जायेगा।
रोडवेज स्टेशन चम्पावत में आधुनिक सुसज्जित मल्टी स्टोरी पार्किंग व सॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा।
नगर क्षेत्र चंपावत में सीवर लाइन का काम कराया जाएगा।
तहसील चंपावत में ग्रामीण क्षेत्रों में 10 KM रोड बनायी जायेगी
चंपावत व नैनीताल जिले को जोड़ने वाला कांडा रमक सड़क का डामरीकरण किया जाएगा
विधानसभा लोहाघाट के पाटी विकास खंड में धूनाघाट बसौन मोटर मार्ग का प्रथम चरण का नवनिर्माण कार्य किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *