पौड़ी में एक कांवडिया के बेहोशी की हालत में पड़ा होने की सूचना पर पुलिस कर्मियों द्वारा बिना देरी किए घायल व्यक्ति निवासी सहारनपुर उ0प्र0 को स्टेचर के माध्यम से 04 किलोमीटर पैदल चलकर कड़ी मशक्कत कर सड़क मार्ग तक लाया गया, जहां से उपचार हेतु 108 के माध्यम से AIIMS, ऋषिकेश भिजवाया गया।
