चारधाम यात्रा पर चलने वाले व्यवसायिक वाहनों को परिवहन विभाग द्वारा ग्रीन कार्ड जारी किया जायेगा

Uttarakhand News

देहरादून, चारधाम यात्रा को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की अध्यक्षता में आज चारधाम यात्रा के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। तय किया गया कि चारधाम यात्रा पर चलने वाले जिन व्यवसायिक वाहनों को परिवहन विभाग द्वारा ग्रीन कार्ड जारी किया जायेगा, उनके कागजातों की चेकिंग पुलिस द्वारा नहीं की जाएगी। वहीं, निजी वाहनों से चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के वाहनों के कागजात हरिद्वार और देहरादून बार्डर पर ही चेक किये जाएंगे। आगे उनकी बार-बार चेकिंग नहीं की जाएगी। पर्यटन पुलिस चार-धाम यात्रा के दौरान अहम भूमिका निभायेगी। पुलिसकर्मियों को सॉफ्ट स्किल्स, कम्यूनिकेशन स्किल्स का विशेष प्रशिक्षण कराया जाएगा, जिससे पर्यटन पुलिस अतिथि देवो भवः से यात्रियों को सुरक्षा और सुविधा प्रदान करने में सक्षम हो। यात्रा मार्गों पर पूर्व से तैनात की गयी एसडीआरएफ की टीमों के अतिरिक्त मोरी, घनसाली और गैरसैंण में एसडीआरएफ टीम तैनात करने का भी निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त जल पुलिस को भी अत्याधुनिक आपदा उपकरणों से लैस किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *