देहरादून, मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने राज्य में नए पार्किंग क्षेत्र विकसित करने के निर्देश दिये है। सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले एक साल के अंदर पार्किंग स्थल विकसित किये जाये। उन्होंने जिलाधिकारियों को कहा कि अपने-अपने जनपदों में भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार सर्फेस पार्किंग, मल्टीलेवल पार्किंग और कैविटी पार्किंग के स्थल चिन्हित किये जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा रोड पर भी अधिक से अधिक पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की जाए। वहीं, मुख्य सचिव ने एक अन्य बैठक में मसूरी मॉल रोड की मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्य की भी समीक्षा की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मसूरी के मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्य के अंतर्गत प्रत्येक कार्य के पूर्ण होने की पहले से ही समय सीमा निर्धारित की जाए। उन्होंने कहा कि पेयजल के लिए वाटर एटीएम लगाए जाएं साथ ही, वेंडर्स के लिए वेंडिंग ज़ोन चिन्हित कर चयन कर लिया जाये।
