मोबाईल स्वास्थ्य सेवा वाहन को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

Uttarakhand News

रूद्रपुर- हिन्दुस्तान जिंक व ममता संगठन के संयुक्त सौजन्य से मोबाईल स्वास्थ्य सेवा वाहन को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक कम्पनी व ममता संगठन के यह प्रयास स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहल की गई है जो सराहनीय है। उन्होने कहा कि मोबाईल स्वास्थ्य सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लाभदायक होगी। उन्होने सभी जनता से कहा कि स्वास्थ्य सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाये। उन्होने इस नेक कार्य के लिए सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।
      हिन्दुस्तान जिंक कम्पनी के निदेशक अनामिका झा ने अवगत कराया कि राजस्थान के 04 जनपद व उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर के गदरपुर एवं किच्छा क्षेत्र के 25 ग्रामों में संचालित सचल चिकित्सा वाहन में डाक्टर, स्टाफ नर्स, काउन्सलर के माध्यम से परामर्श उपचार करने का कार्य पद्धति संचालित करने की योजना आज प्रारम्भ की गई है।
       इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 केके अग्रवाल, उप जिलाधिकारी गौरव पाण्डेय, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 आरके सिन्हा, प्लांट डायरेक्टर हिन्दुस्तान जिंक अनामिका झा, उप निदेशक मुरूगन मानी, सीएसआर हेड नमरायशा, उप निदेशक ममता एचआईएमसी मुरारी चन्द्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक ममता संगठन हेमेन्द्र शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी तान्या सिंह, जिला प्रोजेक्ट क्वाडीनेटर नरीज सक्सेना, डॉ0 राकेश आदि मौजूद थे