केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अपर सचिव ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवप्रयाग का भ्रमण

Uttarakhand News

नई टिहरी : भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अपर सचिव एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की मिशन निदेशक, श्रीमती आराधना पटनायक, आई.ए.एस., ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) देवप्रयाग का भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय में उपलब्ध विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया और स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में दी जा रही सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने इस अवसर पर यह भी निर्देश दिए कि सभी राष्ट्रीय जनउपयोगी कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर सुनिश्चित किया जाए।

श्रीमती पटनायक ने सीएचसी में उपस्थित आशा कार्यकत्रियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य शिविरों से जोड़ें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।

इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड की निदेशक, डॉ. रश्मि पंत; विकासखण्ड देवप्रयाग की प्रभारी चिकित्साधिकारी, डॉ. अंजना; तथा चिकित्सालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।