पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी ने बेरीनाग विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने झलतोला पेयजल योजना के तहत जाड़ापानी में निर्मित पेयजल टैंक और बड़गल पेयजल योजना के तहत शकुनखेत में निर्मित पेयजल टैंक का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने इन टैंकों से पानी की आपूर्ति के बारे में स्थानीय लोगों से भी जानकारी ली। इस दौरान पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि झलतोला पेयजल योजना के अंतर्गत 7 पेयजल टैंक बनाए जा रहे हैं। इनमें से 3 पेयजल टैंक बनकर तैयार हो गये हैं। शेष का काम जारी है। वहीं, बड़गल पेयजल योजना के तहत 3 पेयजल टैंक बनाए गए हैं और यह योजना पूरी हो गई है।
