चंपावत जिले में दो दिवसीय ’किताब-कौथिग’ का आयोजन किया जाएगा। 20 व 21 मई को स्थानीय गौरल-चौड़ मैदान में आयोजित होने वाले कौथिग के संचालन के लिए मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि किताब कौथिग के दौरान बुक स्टॉल में बच्चों के भ्रमण के लिए रोस्टर बनाए जाए। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। बैठक में मुख्य शिक्षाधिकारी आरसी पुरोहित ने बताया कि किताब कौतिग के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है।
