रुड़की नगर आईआईटी, रेल,यातायात, बिजली, सिंचाई कैनाल, उद्योग आदि के क्षेत्र में विशिष्ट महत्व रखता है : राज्यपाल

Uttarakhand News

देहरादून l राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से आज राजभवन में सीबीआरआई, रूड़की के निदेशक डॉ आर प्रदीप, कमांडेंट बी.ई.जी. रूड़की ब्रिगेडियर राजेश सिंह, आईआईटी रूड़की के प्रो. अक्षय द्विवेदी और अधीक्षण अभियंता, आइआरआइ रमेश चन्द्र गुप्ता ने मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल अधिकारियों से आइआइटी रूड़की में आयोजित होने वाले “विरासत और एकीकृत विकास कार्यक्रम” के सम्बन्ध में चर्चा की।
राज्यपाल ने कहा कि दिसम्बर माह में उत्तराखण्ड में इन्वेस्टर्स समिट प्रस्तावित है जो राज्य में निवेश एवं रोजगार बढ़ने के दृष्टिगत बेहद महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट से पूर्व सितंबर माह में रूड़की में विरासत और एकीकृत विकास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रुड़की नगर आईआईटी, रेल,यातायात, बिजली, सिंचाई कैनाल, उद्योग आदि के क्षेत्र में विशिष्ट महत्व रखता है और इस तरह का कार्यक्रम इन्वेस्टर समिट के लिए महत्वपूर्ण होगा। राज्यपाल ने सभी संस्थानों के अधिकारियों से आवश्यक तैयारियां करने की अपेक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *