सनातन संस्कृति और एआई का समन्वय जरूरी: मुख्यमंत्री धामी

Uttarakhand News

हरिद्वार। देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार में आयोजित ‘इण्डियन एआई समिट’ का शुभारंभ सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आधुनिक युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एआई का उपयोग आध्यात्मिक मूल्यों के साथ समावेशी होना चाहिए, ताकि भारत के ज्ञान और संस्कृति को विश्व तक पहुंचाने में सार्थक पहल हो सके। उन्होंने विज्ञान और अध्यात्म के समन्वय पर बल दिया और आशा व्यक्त की कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय तकनीकी नवाचार के माध्यम से भावी पीढ़ी को सुदृढ़ बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एआई सम्मेलन के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय और डॉ. चिन्मय पंड्या का आभार जताते हुए कहा कि भारत की सनातन संस्कृति आस्था के साथ-साथ गहन वैज्ञानिक चिंतन और शोध का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आज एआई तकनीक चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, उद्योग और अनेक क्षेत्रों में नवाचार की प्रगति का मुख्य कारण बन रही है। सही दिशा और उद्देश्य के साथ एआई का उपयोग लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

संयुक्त राष्ट्र के आस्था एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आयोग (एशिया क्षेत्र) के कमिश्नर डॉ. चिन्मय पंड्या ने कहा कि एआई केवल तकनीकी क्षेत्र तक सीमित नहीं है बल्कि शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है। हालांकि उन्होंने नैतिकता, गोपनीयता, डेटा सुरक्षा और रोजगार पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर भी चिंता जताई।

स्विट्जरलैंड की इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन के सेक्रेटरी जनरल श्री मार्टिन चुंगोंग ने वीडियो संदेश के जरिए एआई की वैश्विक भूमिका पर अपने विचार रखे।

इस अवसर पर भारत सरकार के एआई मिशन के सीईओ डॉ. अभिषेक सिंह, स्टुअर्ट रसेल, रॉबर्ट ट्रैगर, विलियम जोन्स, जान टैलिन, नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सचिन चतुर्वेदी, स्वामी रूपेंद्र प्रकाश सहित अनेक एआई विशेषज्ञों ने भी अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम में विधायक मदन कौशिक, पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, राज्यमंत्री डॉ. जयपाल सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।