आज दिनांक 04.09.2023 को यातायात पुलिस उत्तरकाशी व एआरटीओ उत्तरकाशी की संयुक्त टीम द्वारा एआरटीओ श्री जितेन्द्र सिंह एवं निरीक्षक यातायात, श्री राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में रामचन्द्र उनियानल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों व रोड़ सेफ्टी की व्यापक जानकारी दी गयी, कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक यातायात द्वारा छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की महत्ता बताते हुये सजग किया गया, उनके द्वारा छात्राओं से अपील करते हुये बताया गया कि जब भी आप दोपहिया वाहन चलाते हैं, तो हेलमेट का जरुर प्रयोग करें एवं हेलमेट हमेशा अच्छी गुणवता का ही प्रयोग करें, मो0साइकिल से स्टंटबाजी बिल्कुल भी न करें जिससे की आपका जीवन खतरे मे पडे, इसके साथ ही उनके द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस एप के ट्रैफिक आई फीचर की बारीकी से जानकारी भी दी गयी। सड़क दुर्घटना के समय घायलों की मदद हेतु “गुड सेमेरिटन” के सम्बन्ध में जागरुक करते हुये नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने की हिदायत दी गई।
कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ की टीम द्वारा भी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी छात्र/छात्राओं से साझा कर यातायात नियमों का हमेशा पालन करने की अपील की गयी।
