स्थानीय ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में किया जागरुक | पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत अवैध रुप से भांग की खेती करने/ नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही क्रम में थानाध्यक्ष नाचनी, श्री चंदन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम चामी भैंसकोट क्षेत्रान्तर्गत लगभग 01 नाली भूमि में अवैध रुप से की जा रही भांग की खेती को नष्ट किया गया। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को भविष्य में भांग की खेती न करने व नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
