श्रीमती श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक महोदया चमोली के निर्देशन में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को निष्पक्ष, सकुशल एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना पुलिस टीमों द्वारा जनपद की सीमाओं पर बने गौचर,नन्दासैंण,मोहनखाल,पाण्डुवाखाल,नागचुलाखाल,ग्वालदम,मंडल बैरियरों पर जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग की जा रही है यह देखते हुए कि किसी भी वाहन में अवैध शराब,अवैध मादक पदार्थ,चुनाव सम्बन्धित प्रचार सामग्री,अवैध शस्त्रों तथा अवैध नगदी का परिवहन ना हो रहा हो। इस दौरान टीमों द्वारा दिन-रात वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही है तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। बैरियरों पर चैकिंग सघनता से आगे भी जारी रहेगी।