चौकी लैंचोली क्षेत्रान्तर्गत छानी कैम्प क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग बालक को अकेले घूमते हुए पाया गया। इस बालक से पूछताछ की गयी कि उसके अन्य परिजन कहॉं हैं, जिस पर उसके द्वारा यहॉं तक अकेले ही आना बताया गया। इसके घरवालों से सम्पर्क स्थापित करने पर ज्ञात हुआ कि यह उनके घर पर नहीं है, और न जाने कहॉं चला गया है। इसके द्वारा बताया गया कि वह अपने घरवालों की डांट से नाराज होकर यहॉं तक आ गया था। इस बालक के सम्बन्ध में वहां की स्थानीय पुलिस और घर वालों को पुलिस को स्तर से सूचना दी गयी है कि वे अपने बालक को लेने सोनप्रयाग तक आ जायें, बालक कृष पुत्र सुरेंद्र निवासी बनौली थाना लोनी जिला गाजियाबाद को सोनप्रयाग भिजवाया गया।
बालक के पिता सुरेन्द्र सिंह व भाई संजय के सोनप्रयाग पहुंचने पर बालक को उनके सुपुर्द किया गया, उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अपने नजदीकी पुलिस थाना लोनी पर इसकी गुमशुदगी भी दर्ज करायी गयी थी। अपने पाल्य को सकुशल व सुरक्षित पाकर उनके द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट कर अपने गन्तव्य के लिए प्रस्थान किया गया।
