जनपद देहरादून में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

Uttarakhand News

देहरादून l सचिव/वरिष्ठ सिविल,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया गया है कि माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में जनपद देहरादून में आज जिला प्रशासन, मुख्य शिक्षा अधिकारी, शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के सहयोग से सड़क सुरक्षा सह जागरुकता अभियान आयोजित किया जा रहा है. जिसके अर्न्तगत विद्यालय, महाविद्यालयों में सड़क के आस-पास के स्थलों पर जागरूकता शिविर, नुक्कड नाटक, एवं रैली भी आयोजित किये जा रहे है. रेडियो कार्यक्रम प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है तथा सडक सुरक्षा एवं जागरुकता अभियान विषय पर चित्रकला, स्लोगन, निबन्ध प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।
माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं मा० जिला न्यायाधीश मा० अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के निर्देशानुसार आज जनपद के रीता राजकीय इण्टर कालेज, गढ़ी श्यामपुर देहरादून में सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर में मा० वरिष्ठ सिविल जज, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा छात्र-छात्राओं को मोटर वाहन अधिनियम के अर्न्तगत विभिन्न अपराध, वाहन चलाने हेतु आवश्यक दस्तावेजों आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी तथा छात्र-छात्राओं को किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एव संरक्षण) अधिनियम, पोक्सो अधिनियम, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, भारतीय दण्ड संहिता में वर्णित महिलाओं विरुद्ध अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। सड़क सुरक्षा विषय पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओं को सम्मानित किया गया। अनिल कुमार, परिवहन कर अतिकारी ऋषिकेश ने छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों एवं सड़क सुरक्षा बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा यह भी बताया कि जब भी आप सड़क पर निकले तो दुपहिया वाहन में हेलमेट एवं चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट अवश्य लागायें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकगण ,जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सूरजमणि सिलस्वाल, मीनाक्षी कपरूवान, विभा नामदेव, मनोरमा रावत, ममता रमोला, सुनीता सिंह, त्रिलोचन जोशी एवं परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *