चमोली l मतदेय स्थलों के पुनर्निर्धारण, संशोधन एवं परिवर्तन से संबधित प्रस्तावों पर विचार-विमर्श को लेकर आज अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें तीनों विधानसभा क्षेत्रों से प्राप्त मतदेय स्थलों के पुनर्निर्धारण, संशोधन एवं परिवर्तन से संबधित सभी प्रस्तावों पर चर्चा की गई। राजनैतिक दलों ने प्रस्तावित नए मतदेय स्थलों पर अपनी सहमति दी। अपर जिलाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाचक अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदेय स्थलों के पुनर्निर्धारण, संशोधन एवं परिवर्तन से संबधित अभी भी कोई प्रस्ताव या सुझाव बाकी है, तो आज ही उपलब्ध करें।
