मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, एसएसपी अल्मोड़ा ने स्वयं पोलिंग पार्टियों के साथ सुरक्षाकर्मियों को किया रवाना

Uttarakhand News
 निर्वाचन को लोकतंत्र की आधारशिला कहा गया है, एक सफल लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन आवश्यक है। इस तथ्य के महत्व को समझते हुए डॉ0 मंजूनाथ टीसी एसएसपी अल्मोड़ा स्वयं मैदान में उतरकर पोलिंग पार्टियों के साथ सुरक्षा कर्मियों को रवाना कर रहे हैं, ताकि चुनाव के दौरान पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ मतदान हो सके।
 साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से आम जनमानस को निर्भीक होकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।

जनपद की 6 विधान सभाओं में 93 सेक्टर एवं 22 जोन का गठन किया गया है। मतदान के दौरान शांति व्यवस्था एवं बूथों में सुरक्षा हेतु 05 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स के 360 जवान तथा भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसमें एएसपी 01, पुलिस उपाधीक्षक 06, 14 निरीक्षक, 60 उप निरीक्षक सहित कुल 700 अधि0/कर्म0 गण तैनात रहेंगे । इसके अतिरिक्त 95 वन दरोगा तथा आरक्षी, 1700 होमगार्ड, 199 पीआरडी सहित कुल 3054 सुरक्षाकर्मी भी तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *