चम्पावत / माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल तथा माननीय जिला जज व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती कहकशा खान के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवानी पसबोला की अध्यक्षता में आज चंपावत के राजकीय इंटर कॉलेज दयूरी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुटियाल द्वारा उपस्थित लोगों व छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम तथा नशे के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। सचिव द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में तथा माननीय नालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज दयुरी में आयोजित शिविर में पर्यावरण संरक्षण विषय पर आयोजित कला प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा प्रदत्त सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों एवं जनपदजिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए पंपलेट का वितरण भी किया गया। उक्त शिविर में विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र भट्ट, विद्यालय के स्टाफ,छात्र छात्रा समेत नवीन सिंह बिष्ट, रमेश चंद्र एवं पीएलवी राजेंद्र जोशी व अन्य लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
