दिनांक 08- 10- 2023 को थाना क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति ने थाना थल में तहरीर दी कि उनकी नाबालिक पुत्री को कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर कहीं ले गया है जिसका कुछ पता नहीं चल रहा है। तहरीर के आधार पर थाना थल में धारा 365 ipc के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार थानाध्यक्ष थल के नेतृत्व में नाबालिक की खोजबीन व उसे बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने वाले अभियुक्त की तलाश हेतु टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14- 10- 2023 को उक्त नाबालिक को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा अभियुक्त पवन कुमार पुत्र स्वर्गीय प्रताप राम निवासी धौलकटिया थाना बेरीनाग पिथौरागढ़ उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।
