चमोली / अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमनदीप कौर ने चमोली जनपद में स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचार हेतु आने वाले मरीजों का तपेदिक रोग की जांच अनिवार्य की जाए। प्रभारी चिकित्सकों से आयुष्मान भवः अभियान के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि गांव के सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड और आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट आभा आईडी कार्ड बनाए जाए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया।
