सी0ओ0 बडकोट ने ली ग्राम प्रहरियों की मीटिंग

Uttarakhand News

आगामी त्यौहारी सीजन के मध्यनजर आज दिनांक 23.10.2023 को श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी पुलिस उपाधीक्षक बडकोट द्वारा चौकी डामटा पर क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों की मीटिंग ली गई, मीटिंग में उनके द्वारा सभी को आगामी त्यौहार के दृष्टिगत किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना सत्यापन के गांव घरों में फड़-फेरी न करने देने की सख्त हिदायत दी गयी साथ ही बताया गया कि यदि इस प्रकार का कोई अनजान आकर गांव में फेरी करता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें। अपराध नियंत्रण हेतु संदिग्ध पर नजर रखते हुये उनकी सूचना सम्बन्धित थाना प्रभारी को देने के निर्देश दिये गये। बाहरी राज्यों/जनपदों से आने वाले मजदूर एवं किरायेदारों के सत्यापन करवाने हेतु गांव में सभी को जागरुक करने के निर्देश दिये गये। सभी से कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *