ऑपरेशन प्रहार के तहत वांछित ईनामी/ वारंटी अभियुक्तों की धर-पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज धरासू पुलिस वारंट वाद संख्या 148/12 धारा 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम से संबंधित वारंटी सोबन लाल पुत्र श्री मंगसीरू लाल निवासी ग्राम बगोडी पट्टी गमरी तहसील चिन्यालीसौड़ जनपद उत्तरकाशी को आज गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
