चमोली / राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले की तैयारियों को लेकर आज मुख्य विकास अधिकारी डॉ एलएन मिश्र की अध्यक्षता में दूसरी बैठक हुई। जिसमें मेले को भव्य स्वरूप देने हेतु सभी के सुझाव लिए गए और विभागों को मेले के दौरान व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गौचर मेला एक ऐतिहासिक राज्य स्तरीय मेला है। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस दौरान मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर संबधित विभागों के साथ चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
