मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को खेल महाकुम्भ का सफल संचालन करने के निर्देश दिए

Uttarakhand News

रुद्रप्रयाग/ मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने आज बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय से खेल महाकुम्भ का सफल संचालन करने के निर्देश दिए। खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था, खान-पान, स्वास्थ्य, पेयजल आदि व्यवस्थाओं को लेकर विशेष प्रबन्ध करने के निर्देश दिए गए। खेल महाकुम्भ का प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया, शिक्षण संस्थाओं, व्यापार मण्डल, महिला ध्युवक मंगल दलों के माध्यम से तथा न्याय पंचायत, ब्लॉक, तहसील, डाकघर, परिवहन की बसों पर पोस्टर, बैनर चस्पा कर वृहद् स्तर पर प्रचार-प्रसार करने को कहा गया। युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भंडारी ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि न्याय पंचायत स्तर पर अंडर-14 एवं अंडर-17 (बालक/बालिका) आयु वर्ग में कबड्डी एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसी प्रकार विकास खण्ड स्तर पर अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग में कबड्डी, खो-खो, वालीबाल एवं एथलेटिक्स तथा जनपद स्तर पर कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, फुटबाल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, जूडो, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, ताईक्वांडो, कराटे प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। राज्य स्तर पर इन प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त आयु वर्ग अंडर-17 एवं अंडर-19 में हैंडबॉल, बास्केटबाल, मुर्गा झपट, हॉकी, मलखम्ब का आयोजन भी किया जायेगा। साथ ही दिव्यांगजन (महिला/पुरूष) में एथलेटिक्स और बैडमिंटन की प्रतियोगताएं भी होंगी। खेल महाकुम्भ 2023 में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं मैडल दिया जायेगा, जिसके तहत न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालेे विजेता खिलाड़ियों को क्रमशः 300, 200, 150, विकास खण्ड स्तर पर 500, 400, 300, जनपद स्तर पर 800, 600, 400 तथा राज्य स्तर पर 1500, 1000 एवं 700 रूपये की धनराशि नकद रूप में दी जायेगी।
बैठक में जिला क्रीडा अधिकारी निर्मला पंत, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, जखोली दिनेश मैठाणी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विमल सिंह गुसांई, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राधिका सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *