चमोली / जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आज 30 सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागों से संबधित प्रत्येक बिंदु पर लक्ष्य निर्धारित करने के साथ उसकी प्राप्ति हेतु रणनीति तैयार की जाए। रेखीय विभागों से संचालित कार्यो की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित में ऐसा कोई प्रोजेक्ट जो जनपद के लिए बहुत उपयोगी है और उसके लिए बजट उपलब्ध नही है, उस योजना का प्रस्ताव दें और इसकी डीपीआर तैयार करें। इस दौरान ईको टूरिज्म एवं पर्यटन स्थलों के विकास, निकायों में डोर-टू-डोर कूडा संग्रहण एवं सोर्स सेग्रिगेशन, सड़कों को गढ्ढा मुक्त बनाने, सरकारी परिसंपत्तियों से अनाधिकृत कब्जा हटाने एवं परिसंपत्तियों को किराए देने, पार्किंग एवं खेल सुविधाओं के विकास हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।
