थाना लोहाघाट में वर्षो से जल समस्या चल रही थी जिससे थाना लोहाघाट परिसर में रह रहे पुलिस परिवार व बैरिक में रह रहे जवानों व दमकल कर्मियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था जिसे थानाध्यक्ष श्री मनीष खत्री महोदय के अथक प्रयास के उपरांत नगर पालिका परिषद लोहाघाट के सौजन्य से 10000 लीटर क्षमता का सोलर वाटर हैंडपंप का श्री गोविंद वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद लोहाघाट द्वारा पूर्ण विधि विधान से फीता काट कर संचालन किया गया ।
