रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से चलाया जा रहा वृहद सत्यापन व चेकिंग अभियान

Uttarakhand News

जनपद रुद्रप्रयाग में प्रचलित चारधाम यात्रा (केदारनाथ यात्रा) के दौरान सम्भावित वीवीआईपी भ्रमण एवं यात्रा के आखिरी चरण के दृष्टिगत पूर्ण सजगता व सुरक्षा बरतने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने सभी प्रभारियों को प्रभावी चेकिंग एवं सत्यापन अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्राप्त दिशा-निर्देशों व पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के पर्यवेक्षण में थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा द्वारा डोर टू डोर जाकर सत्यापन व होटलों में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले होटल, ढाबे, होमस्टे, रिजोर्ट्स में कार्यरत बाहरी व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन किया जा रहा है। कतिपय होटल, ढाबा, होमस्टे व रिजोर्ट्स के मालिकों व संचालकों द्वारा अपने यहां कार्यरत बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन न करने पर ऐसे 13 व्यक्तियों के चालान उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अर्न्तगत किये गये हैं।
थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत निवासरत लोगों से अपील की जा रही है कि बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करवायें अन्यथा उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *