पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा नशे पर अंकुश लगाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाते हुए कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में विभिन्न गांवों की महिला मंगल दल की महिलाओं द्वारा गाँव में अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम लगाने एवं शराब/ चरस पीकर शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर उचित कार्यवाही किए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन किया गया। जिसके दृष्टिगत एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, टीम हे0का0प्रो0 तारा बोनाल, का0 निर्मल किशोर, का0 रणवीर कम्बोज द्वारा चैंसर गांव की महिला मंगल दल की महिलाओं के साथ संयुक्त रुप से गाँव के समस्त दुकानों/ ग्राम क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया ।
पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जनपद के अन्य थाना क्षेत्रान्तर्गत भी अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी करने वालों एवं नशीली वस्तुओं का सेवन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करने वालों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरुष्कृत भी किया जाएगा।
