केदारनाथ धाम यात्रा पर आये युवक के खोये हुए मोबाइल को ढूंढकर दिया गया दिवाली का उपहार

Uttarakhand News

आज दिनांक 13 नवम्बर 2023 को केदारनाथ धाम यात्रा पर आये आजमगढ़ निवासी युवक अभिषेक मौर्य ने केदारनाथ धाम यात्रा पैदल पड़ाव पर स्थित चौकी भीमबली पर आकर उनके स्मार्टफोन के कही खो जाने की सूचना दी तथा बताया उसके सारे जरूरी दस्तावेज भी मोबाइल में ही फीड है एवम गूगल पे के द्वारा ही अपना सारा केश का ऑन लाइन ट्रांजिक्शन करते हैं। उनके पास कैश भी सीमित मात्रा में ही है। मोबाइल खोने से काफी परेशानी होने के चलते पुलिस के पास मदद की गुहार लगायी गयी। भीमबली पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र शाह एवं उनकी टीम द्वारा आस-पास पूछताछ करने व लाउड स्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट व आपसी समन्वय के चलते तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के उपरान्त मोबाइल फोन मिलने पर फोन युवक के सुपुर्द किया गया। जिनके द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” यात्रा पर आये श्रद्धालुओं की हर सम्भव मदद करने में सार्थक सिद्ध हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *