चमोली / प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के संबंध में आज जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जिला स्तरीय समिति की बैठक ली। उन्होंने कहा कि पीएम उज्जवला योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में सभी पात्र लोगों को इस योजना से आच्छादित किया जाए। गैस एजेंसियों को अब तक जितने भी आवेदन प्राप्त हो चुके है, उनका सत्यापन कराते हुए शीघ्र पात्र लोगों को गैस कनेक्शन वितरित किए जाए। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि ऐसे बीपीएल, अंत्योदय, एससी, एसटी, ओबीसी एवं अन्य गरीब परिवार जिनके पास गैस कनेक्शन नही है, वो उज्जवला योजना के तहत अपनी नजदीकी गैस एजेंसी में आवेदन कर सकते है। आवेदक को राशन कार्ड, परिवार में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी सदस्यों आधार कार्ड, बैंक खाता, केवाईसी फॉर्म, दो फोटो और जाति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ देना आवश्यक है।
