जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट दिनांक 15 नवंबर 2023 को पूर्व परम्परानुसार बंद हो गए हैं। बाबा की उत्सव डोली श्रद्धालुओं को दर्शन देते हुए अपने प्रथम पड़ाव रामपुर रात्रि प्रवास के पश्चात कल दूसरे पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची थी। आज प्रातः श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से पंचमुखी देव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में विराजमान हो गई है। बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली के श्री औंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचने पर बीकेटीसी व स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंचमुखी डोली दर्शन को श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचे। इनमे से कई श्रद्धालुगण बाबा की डोली के साथ केदारनाथ धाम से विभिन्न पड़ावो से पैदल यात्रा कर ऊखीमठ पहुंचे हैं। आज से बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली के श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचने के पश्चात भगवान केदारनाथ की शीतकाल की पूजाएं शुरू हो गई हैं व इसी के साथ प्रचलित वर्ष 2023 की केदारनाथ यात्रा का समापन भी हो गया है।
