चम्पावत / माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चंपावत द्वारा जनपद चंपावत के तहसील टनकपुर के अंतर्गत दूरस्थ व दुर्गम चंपावत जिले के एकमात्र अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र ख़िरद्वारी में माननीय अध्यक्ष/जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत श्रीमती कहकशा खान की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर संपन्न हुआ। शिविर में जनपद के विभिन्न विभागों के द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित स्टॉल लगाकर प्रतिभाग कर अनुसूचित जनजाति_क्षेत्र में लोगों की समस्याएं सुनी गई, कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में कई विभागों द्वारा स्टाल लगा कर ग्रामीणों को सरकार द्वारा उनके लिए चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।
सिविर में जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष/जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चंपावत श्रीमती कहकशा खान द्वारा कंबल एवं वृद्ध जनों को छडी वितरित की गई साथ ही बच्चों को स्टेशनरी किट वितरित की गयी। मा0 जिला जज ने बताया गांव सड़क सुविधा से विहीन है गांव में कई प्रकार की समस्याएं के साथ साथ सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने कहा कानून के बारे में ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है जिसके लिए अब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गांव में जल्द पीएलवी की तैनाती करेगा ताकि पीएलवी के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं व शिकायते जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तक पहुंच पाएंगी जिला जज कहकसा खान ने कहा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का पूरा प्रयास करेगा। उक्त बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में एसडीएम सदर सौरभ असवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरुण वोहरा, सिविल जज सिनियर डिवीजन हेमंत सिंह राणा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिवानी पसबोल, सिविल जज जूनियर डिवीजन चंपावत जहाँ आरा, अधिवक्तागण, जिला न्यायालय चंपावत के कर्मचारियों व पीएलवी के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
