विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज डीएम हिमांशु खुराना एवं नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने एलईडी प्रचार वाहनों को रवाना किया

Uttarakhand News

चमोली /विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज जिलाधिकारी हिमांशु खुराना एवं नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने कलेक्ट्रेट परिसर से एलईडी प्रचार वाहनों को विकासखंड पोखरी, नारायणबगड और जोशीमठ ब्लाक के लिए रवाना किया। इस अवसर पर विभिन्न रेखीय विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा का मकसद केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना और पात्र लोगों को योजनाओं से आच्छादित करना है। एलईडी प्रचार वाहन जनपद के सभी 610 ग्राम पंचायत का भ्रमण करेंगे और रथ यात्रा के दौरान न्याय पंचायतों में स्वास्थ्य एवं बहुउदेशीय शिविर लगाकर भी लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *