पिथौरागढ़ l शिकायतकर्ता श्रीमती रेनू रौतेला, श्री सुरेश, श्री अजय बसेड़ा, श्रीमती हेमा, श्री दिनेश मेहता, श्रीमती आशा देवी, श्री रवीन्द्र कार्की द्वारा अलग-अलग मामलों, जैसे- पैसे वापस लौटाने के नाम पर अनजान कॉल करके, गूगल पे के माध्यम से, एनी डैस्क के माध्यम से व अन्य विभिन्न तरीकों से ऑनलाईन ठगी होने के सम्बन्ध में साईबर सैल पिथौरागढ़ में शिकायत दर्ज करायी गयी थी । जिसमें उपरोक्त 07 लोगों से लगभग 2,60,000/- रूपयों की ठगी होना प्रकाश में आया था । इसी क्रम में शिकायतकर्ता श्री राम जी शाह, श्री त्रिभुवन निशाद, श्री दीपक सिंह, श्री महेन्द्र सिंह, श्री कमल रावल, श्री कृपाल सिंह, श्री बांकेलाल चौधरी द्वारा उनके साथ आर्थिक धोखाधड़ी होने के सम्बन्ध में फाइनेन्सियल फ्राड यूनिट पिथौरागढ़ में शिकायतें दर्ज करायी गयी थी जिसमें उपरोक्त 07 लोगों से लगभग 4,64,000/- रूपयों की धोखाधड़ी होना प्रकाश में आया ।
पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ श्री नरेन्द्र पन्त के पर्यवेक्षण में, साईबर सैल व एफ0एफ0यू0 पिथौरागढ़ टीम द्वारा तत्काल उक्त मामलों में जांच करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए उपरोक्त व्यक्तियों के पैसे उनके खातों में वापस करायी गयी । साथ ही एक व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया । अपने पैंसे वापस पाकर उक्त व्यक्तियों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए पिथौरागढ पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।
किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 तथा https://cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं तथा नजदीकी थाना व साइबर सैल को सूचित करें।
