चमोली / जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में आज क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि की शासी परिषद की बैठक हुई। जिसमें प्रबंधन समिति द्वारा पूर्व में संस्तुत किए गए उच्च प्राथमिकता क्षेत्र और अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के विकास कार्यो का अनुमोदन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त सुझावों के आधार पर जिला खनिज न्यास निधि से खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पेयजल, बाढ़ सुरक्षा, कौशल विकास आदि कार्य किए जा रहे है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खनन प्रभावित क्षेत्रों के लिए स्वीकृत विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा किया जाए। ताकि जल्द से जल्द विकास कार्यो का लाभ क्षेत्रवासियों को मिल सके।
