चमोली/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत डिजिटल रथ के माध्यम से गांव गांव जाकर लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लोगों को योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। सुदूरवर्ती क्षेत्रों में योजनाओं से वंचित लोगों को संकल्प यात्रा से लाभ मिलने लगा है। संकल्प यात्रा के तहत आगामी 14 दिसंबर,2023 को कर्णप्रयाग के धानई, बैनोली, कनखुल व ग्वाड, थराली के हरीनगर व गुमाड, घाट के बूरा व टांगला, नारायणबगड के कफारतीर व लोदला, देवाल के नलधूरा व मोपाटा, पोखरी के चन्द्रशिला व जौरासी, दशोली के सेमडुंग्रा व सरतोली तथा जोशीमठ के मोल्टा व गणाई में शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की है कि संकल्प यात्रा के दौरान अपने गांव क्षेत्र में आयोजित शिविरों में प्रतिभाग करते हुए योजनाओं का लाभ उठाए।
